Skip to main content

Posts

Featured

राधाकृष्ण भट्ट का पारिवारिक इतिहास | उत्तर प्रदेश में देवरिया शहर

स्वर्गीय पंडित श्री राधा कृष्णा भट्ट ये नाम नहीं ये ब्रांड है जो अपने से जुड़े कई लोगो की हमेशा सहायता करते थे  ।  इनका जन्म  १९०७  में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला पोस्ट धर्मेर ग्राम तिलौली गाँव में हुआ उनकी शिक्षा वही से हुई और वो कृषि में जयदा रूचि रखते थे गाँव की भलाई के बारे में सोचना और करना उनकी पहली प्राथमिकता थी   । गाँव  में कई लोगो को  अपनी जमीन दान कर देते थे ताकि उनको अपना घर मिल सके वो क्रांतिकरि लोगो की भी सहायता  किया करते थे और बहुत सारी लड़ाईया भी लड़ी  और देश की आज़ादी में अपना अमूल्य योगदान दिए  उनकी स्वर्गवास १९७४ में हुई  ।  और वो हमारे परिवार के लिए हमेशा मार्गदर्शक रहेंग।     उनकी शादी स्वर्गीय श्रीमती राजेश्वरी देवी के साथ हुई जो की उनका बहुत साथ देती थी और उनसे बहुत प्रेम करती थी और वो दिल की बहुत अच्छी और समझदार थी और उनका गाँव ही उनके लिए उनका पूरा परिवार था ।  कुछ वर्षो के बाद उन्होने ने ३ पुत्रो को जन्म दिया जो ,पंडित श्री रामनारायण शर्मा,  पंडित श्री राजनाराय शर्मा , पंडित श्री ह्रदय नारायण शर्मा  हमारे दादा की सूची स्वर्गीय पंडित  श्री रामनारायण शर्मा जो कृ

Latest Posts

HIRING PROFESSIONAL CAR TRANSPORT SERVICES HAS 5 BENEFITS

Now Facebook become called META